F.A.Q.(Update Date 12-11-21)
ऑनलाइन आवेदन पत्र और ओ०टी०आर० से संबन्धित

उत्तर- हाँ, अभ्यर्थी कभी भी ओ0टी0आर0(OTR) में लॉगिन कर अपना डाटा(नाम,पिता का नाम व जन्म तिथि को छोड़कर)परिवर्तन कर सकता है | ओ0टी0आर0(OTR) में अभ्यर्थी का नाम ,पिता का नाम, व जन्मतिथि को परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को OTR Update बटन पर क्लिक कर अपने आधार कार्ड की डीटेल व हाइस्कूल की अंकतालिक को अपलोड करना होगा व Online Submit करना होगा| आयोग द्वारा परीक्षण करने के बाद आपके द्वारा की गयी Online Request के आधार पर ओ०टी०आर०(OTR) में अपडेट किया जायेगा| अभ्यर्थी का ओ०टी०आर०(OTR) का डाटा आपके द्वारा भरे जा रहे पद के सापेक्ष आवेदन पत्र में स्वत: ही प्रदर्शित हो जाएगा अत: अभ्यर्थी अपना ओ०टी०आर०(OTR) सावधानी से भरें | यदि अभ्यर्थी अपना ओ०टी०आर०(OTR) सही से नहीं भरता है तो उसके द्वारा भरे जा रहे आवेदन पत्र के डाटा में त्रुटि आ सकती है | जिसके लिए अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निरस्त करना होगा व पुन: ओ0टी0आर0(OTR) में जा कर त्रुटि को सही कर शुल्क सहित पुन: आवेदन पत्र सबमिट(SUBMIT) करना होगा |

उत्तर- अभ्यर्थी सर्वप्रथम 10 वीं,12वीं/डिप्लोमा और स्नातक स्तर के डाटा को क्रमश: भरना होगा | यदि किसी विज्ञापन में 8वीं व अन्य तकनीकी शैक्षिक आहर्ता है तो अभ्यर्थी अपने ओ0टी0आर0 में सम्मिलित कर सकता है अन्यथा आपको आवेदन पत्र भरने में कठिनाई आ सकती है |

उत्तर- अभ्यर्थी अपना पूर्व में पंजीकृत E-mail को User ID के स्थान पर भरें व उसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें | आपके Email/Mobile No. पर OTP प्राप्त होगा| OTP को Enter करने के बाद अपना Password रीसेट करें |

उत्तर- संबंधित अभ्यर्थी chayanayog@gmail.com पर विवरण अपने प्रमाण पत्र की स्कैन प्रति के साथ भेजें | यदि आयोग वैध पाता है तो इसे मेनू में जोड़ा जाएगा|

उत्तर- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र के डाटा(Data) को आवेदन शुल्क सहित जमा करने के बाद एडिट(Edit) करने की अनुमति नहीं देता व न ही आयोग स्वयं डाटा(Data) को एडिट(Edit) करता है| गलत डाटा भरने से आपके लिखित परीक्षा में बैठने व अंतिम चयन में कठिनाई आ सकती है| अत: अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पहले निरस्त करना होगा और सही डाटा के साथ फिर से आवेदन पत्र को जमा करना होगा|अभ्यर्थी को ध्यान रहे कि जब व आवेदित पद हेतु आवेदन कर रहे हो तो एक बार अवश्य अपने भरे ओ०टी०आर० को भली भांति चेक कर आवेदन करें |

उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि से पहले, उम्मीदवार रद्द कर सकता है और फिर से आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद, UKSSSC द्वारा गलतियों को सुधारने के लिए दिए गए किसी भी अवसर की प्रतीक्षा करें। आयोग द्वारा यह निर्धारित किया जाएगा कि अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में किन-किन डाटा का त्रुटि सुधार का मौका दिया जाए |

उत्तर- आवेदन पत्र में फ़ाइनल सबमिट बटन को क्लिक करने के बाद एडिट करने की अनुमति नहीं दी गयी है| अभ्यर्थी को अपना पूर्ण आवेदन पत्र को निरस्त करना होगा व फिर से लॉगिन कर अपने ओ०टी०आर० में अभ्यर्थी का नाम,पिता का नाम व जन्म तिथि को हाईस्कूल की अंकतालिका/प्रमाण पत्र के अनुसार प्रविष्ट(Enter) करना होगा व तत्पश्च्यात किसी भी पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

उत्तर – आप द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों को आप अपने user name व password का उपयोग कर देख सकते हैं यदि आपको login करने के बाद ARCHIVE SHOW हो रहा है तो आप निश्चिंत रहे चूंकि ये डाटा पुराने सर्वर से नए सर्वर में स्टोर किया गया है | आपका आवेदन पत्र का डाटा आयोग के पास सुरक्षित है |

उत्तर- यदि अभ्यर्थी आवेदन पत्र में श्रेणी का चयन गलत किया गया है तो इस आधार पर ही आवेदन शुल्क अभ्यर्थी के सामने(स्क्रीन पर) प्रदर्शित होगा | अभ्यर्थी द्वारा यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलत श्रेणी का चयन किया गया है तो उसका चयन गलत भरी गई श्रेणी के अनुसार ही होगा जोकि आपके अंतिम चयन से वंचित कर सकता है|

उत्तर: नहीं

उत्तर- रोजगार पंजीकरण के विवरण का उल्लेख करना आवेदन पत्र में अनिवार्य नहीं है |